ससुराल हो तो ऐसा.... आइसक्रीम से लेकर स्नैक्स और मांसाहारी तक, दामाद की मेहमानवाजी के लिए परोसे 630 व्यंजन

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले के अल्लावरम मंडल के एक जोड़े ने अपने दामाद और बेटी के लिए शादी के बाद पहले संक्रांति उत्सव पर एक शानदार दावत का आयोजन किया। जंगा बुज्जी और उनकी पत्नी वासावी ने एक साल तक इस आयोजन की योजना बनाई और कुल 630 प्रकार के व्यंजन तैयार किए। इनमें पारंपरिक स्नैक्स, शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन और ताजे फलों के रस शामिल थे। यह सब जर्मनी में काम करने वाले उनके दामाद हेमंत के स्वागत के लिए किया गया था।

 

PunjabKesari

 

समारोह को और खास बनाने के लिए बड़े पैमाने पर आतिशबाजी का आयोजन किया गया जिससे उत्सव का माहौल और भी शानदार हो गया।

 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Zepto का बिल, लोगों ने पूछा- बचत कैसे हुई?

 

इसी तरह का एक और अनोखा उदाहरण पुडुचेरी के यानम में देखने को मिला। यहां मजेटी सत्यभास्कर और उनकी पत्नी हरिन्या ने अपने दामाद साकेत के साथ संक्रांति मनाने के लिए एक भव्य डिनर का आयोजन किया। इसमें 470 प्रकार के शाकाहारी व्यंजन, पेस्ट्री, मिठाइयां, फल, सूखे मेवे और शीतल पेय शामिल थे। व्यंजनों को छोटे कपों में सजाकर परोसा गया जिससे वह और भी आकर्षक लग रहे थे। साकेत इस विशाल दावत से अभिभूत हो गए और उन्होंने अपने ससुराल वालों द्वारा आयोजित इस अद्भुत भोजन की तारीफ की।

PunjabKesari

 

इस तरह के आयोजन परिवारों के बीच रिश्तों को मजबूत करने और परंपराओं को बनाए रखने का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News