हैदराबाद के रामेश्वरम कैफे की देशभक्ति, ऐसी मिशाल आपने कभी नहीं देखी होगी
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 03:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हैदराबाद का रामेश्वरम कैफे अपनी अनोखी परंपरा के लिए चर्चा में है। यहां हर दिन सुबह 5 बजे, रेस्टोरेंट खुलने से पहले पूरा स्टाफ राष्ट्रगान गाता है। यह न केवल एक प्रेरणादायक पहल है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी बढ़ावा देती है।
Staff sings the National Anthem everyday at 5am before opening of this restaurant in Hyderabad.. seen it anywhere else?
— Atulya (@DesiMemesTweets) January 6, 2025
Shud it be done at all offices/ malls/ workplaces etc. 🤔 pic.twitter.com/IC7z3TQRGm
राष्ट्रगान के साथ सकारात्मकता की शुरुआत
इस पहल का मकसद है दिन की शुरुआत सकारात्मकता और एकता के साथ करना। रेस्टोरेंट प्रबंधन का मानना है कि यह अभ्यास न केवल स्टाफ के मनोबल को ऊंचा करता है, बल्कि ग्राहकों के बीच भी एक खास संदेश पहुंचाता है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस खबर के वायरल होने के बाद, एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल उठाया कि क्या सभी ऑफिस, मॉल और कार्यस्थलों पर भी इस परंपरा को अपनाया जाना चाहिए। कई लोगों ने इसे सराहा और इसे अन्य जगहों पर लागू करने की मांग की।
राष्ट्रगान गाना न केवल देशप्रेम का प्रतीक है बल्कि एक टीम को साथ लाने और अनुशासन सिखाने का तरीका भी है। रेस्टोरेंट की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल बन सकती है।