भारत में अमेरिकी विजिटर वीजा इंटरव्यू के लिए घटाया 60% वेट टाइम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 09:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में अमेरिकी विजिटर वीजा इंटरव्यू के लिए वेट टाइम 60% घटाया गया है।  अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल भारत में अमेरिकी विजिटर वीजा इंटरव्यू के प्रतीक्षा समय में 60 प्रतिशत की कमी आई है। अधिकारी ने बताया कि इसको देखते हुए अमेरिका ने कई कदम उठाए हैं, जिसमें अधिकारियों की संख्या बढ़ाना और इन आवेदनों की प्रक्रिया के लिए अन्य राजनयिक मिशन खोलना शामिल है।

 

वीजा सेवाओं के लिए राज्य की उप सहायक सचिव जूली स्टफ्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि विदेश विभाग का लक्ष्य इस साल जारी किए गए एक मिलियन वीजा प्राप्त करना है, जो पूर्व-महामारी संख्या से अधिक होगा।

 

उन्होंने कहा हमने भारत जाने वाले अधिकारियों की संख्या बढ़ाई है। हमने ऐसी व्यवस्था की है जो अभूतपूर्व है और बैंकाक जैसे विश्व के अन्य दूतावासों के साथ वीजा की मांग करने वाले भारतीयों को ले जाने की व्यवस्था की है। हम हैदराबाद में नया वाणिज्य दूतावास खोल रहे हैं और हम सिर्फ यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम भारत में इंतजार का समय कम कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News