गहरे गड्ढे में डूबने से 6 स्कूली छात्रों की मौत, मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 10:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के अस्पारी मंडल में बुधवार को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में तैरने गए छह स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाले सात बच्चे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित इस गड्ढे में नहाने गए थे।

एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "कुरनूल जिले के अस्पारी मंडल में आज छह स्कूली बच्चे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गए।" उन सात बच्चों में से छह पानी में उतर गए और डूब गए, जबकि एक बच्चा बाहर था जिसने शोर मचाया। बच्चे की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि बाद में एक चरवाहे की मदद से बच्चों के शव गड्ढे से निकाले गए।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं, युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने भी संवेदना प्रकट की और सरकार से पीड़ित परिवारों की मदद करने तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News