6 रूपए ने बना दिया करोड़पति, ईंट भट्ठे पर काम करने वाले शख्स की बदल गई किस्मत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब के मोगा जिले के मल्लावाला इलाके में रहने वाले जसमेल सिंह की किस्मत ने इस बार अचरज भरा मोड़ लिया। उन्होंने महज 6 रुपए में खरीदी गई लॉटरी टिकट से 1 करोड़ रुपए का इनाम जीतकर अपने जीवन की कहानी बदल दी।

अचानक बदल गई जिंदगी की दिशा

  • जसमेल सिंह ईंटों के भट्ठे पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं। हाल ही में वह मोगा की जीरा मार्किट में गए थे, जहाँ उन्होंने 6 रुपए की लॉटरी टिकट खरीदी।
  • कुछ ही घंटों बाद, लॉटरी की दुकान से कॉल आया कि उनकी टिकट 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत चुकी है।

गांव में खुशी की लहर

  • गांव लौटने पर जसमेल ने ढोल-नगाड़े बजवाए, नाच-गाना किया और मिठाई बांटी, जिससे पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया ।
  • मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया: “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी किस्मत ऐसे बदलेगी। मैं सबसे पहले इन पैसों से बच्चों की पढ़ाई और परिवार के कर्ज चुकाऊंगा।” 

परिवार की प्रतिक्रिया

  • उनकी पत्नी वीरपाल कौर ने कहा कि उनके तीन बच्चे हैं और यह जीत परिवार के लिए एक नई शुरुआत है।
  • उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह खबर मिली तो परिवार बहुत खुश हो गया ।

करोड़पति घराने की बढ़ती संख्या

  • लॉटरी टिकट बेचने वाले गुलशन कुमार शर्मा के अनुसार, अब तक फिरोजपुर जिले में कुल चार लोग करोड़पति बने हैं, जिनमें जसमेल ताजा नाम हैं ।
  • उन्होंने कहा, “मेहनत और उम्मीद के साथ अगर किस्मत साथ दे तो कोई भी गरीब करोड़पति बन सकता है।” गांव में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News