6 रूपए ने बना दिया करोड़पति, ईंट भट्ठे पर काम करने वाले शख्स की बदल गई किस्मत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब के मोगा जिले के मल्लावाला इलाके में रहने वाले जसमेल सिंह की किस्मत ने इस बार अचरज भरा मोड़ लिया। उन्होंने महज 6 रुपए में खरीदी गई लॉटरी टिकट से 1 करोड़ रुपए का इनाम जीतकर अपने जीवन की कहानी बदल दी।
अचानक बदल गई जिंदगी की दिशा
- जसमेल सिंह ईंटों के भट्ठे पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं। हाल ही में वह मोगा की जीरा मार्किट में गए थे, जहाँ उन्होंने 6 रुपए की लॉटरी टिकट खरीदी।
- कुछ ही घंटों बाद, लॉटरी की दुकान से कॉल आया कि उनकी टिकट 1 करोड़ रुपए का इनाम जीत चुकी है।
गांव में खुशी की लहर
- गांव लौटने पर जसमेल ने ढोल-नगाड़े बजवाए, नाच-गाना किया और मिठाई बांटी, जिससे पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया ।
- मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया: “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी किस्मत ऐसे बदलेगी। मैं सबसे पहले इन पैसों से बच्चों की पढ़ाई और परिवार के कर्ज चुकाऊंगा।”
परिवार की प्रतिक्रिया
- उनकी पत्नी वीरपाल कौर ने कहा कि उनके तीन बच्चे हैं और यह जीत परिवार के लिए एक नई शुरुआत है।
- उन्होंने बताया कि जब उन्हें यह खबर मिली तो परिवार बहुत खुश हो गया ।
करोड़पति घराने की बढ़ती संख्या
- लॉटरी टिकट बेचने वाले गुलशन कुमार शर्मा के अनुसार, अब तक फिरोजपुर जिले में कुल चार लोग करोड़पति बने हैं, जिनमें जसमेल ताजा नाम हैं ।
- उन्होंने कहा, “मेहनत और उम्मीद के साथ अगर किस्मत साथ दे तो कोई भी गरीब करोड़पति बन सकता है।” गांव में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।