इथोपिया प्लेन क्रैशः मृतकों में 6 भारतीय शामिल, सुषमा स्वराज ने दूतावास को दिए मदद के निर्देश

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 10:57 PM (IST)

नैरोबीः इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा से नैरोबी जा रहे इथोपियन एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान क्रैश में मारे गए 157 लोगों में एक भारतीय परिवार के 6 सदस्यों की भी मौत हो गई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मृतकों में एक यूएनडीपी की सलाहकार शिखा गर्ग भी हैं। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
 

I have spoken to son of Mr Vaidya in Toronto. I am shocked you hv lost 6 members of your family in air crash. My heartfelt condolences. I hv asked @IndiainKenya @IndiaInEthiopia to reach u immediately. They will provide help and assistance in respect of all your family members. https://t.co/4iUGgEC7j5

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 11, 2019

विमान हादसा रविवार को हुआ जब इथोपिया से उड़ान भरने के 6 मिनट में ही प्लेन क्रैश हो गया। सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवार के सदस्य के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, मैंने श्री वैद्य के बेटे से टोरंटो में आज फोन पर बात की। मैं यह जानकर बहुत दुखी हूं कि आपने अपने परिवार के 6 सदस्यों को विमान हादसे में खो दिया। मैंने इथोपिया और केन्या में भारतीय दूतावास से बात की है और आपसे संपर्क कर आपकी हर संभव सहायता का निर्देश दिया है।
 

Pls help me reach their families. @IndiaInEthiopia https://t.co/fl3H0ZbodZ

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 10, 2019

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर 4 भारतीयों की मौत की सूचना दी थी, 'इथोपिया के भारतीय दूतावास से मुझे जानकारी मिली है कि 4 भारतीय जिनकी विमान हादसे में मौत हो गई के नाम वैद्य पन्नागेश भास्कर, वैद्य हनसीन अन्नागेश, नुकावारापू मनीषा और शिखा गर्ग हैं।
PunjabKesari
इनके परिवारों तक पहुंचने में मेरी मदद करें।' पर्यावरण मंत्रालय की सलाहकार शिखा गर्ग संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की बैठक में शामिल होने के लिए जा रही थीं। विदेश मंत्री ने कहा, डॉक्टर हर्षवर्धन (पर्यावरण मंत्री) ने पुष्टि की है कि शिखा गर्ग पर्यावरण मंत्रालय में सलाहकार थीं, जो नैरोबी में होने वाली यूएनईपी की बैठक में जा रही थीं। मंत्रालय अभी बाकी भारतीयों के परिवारों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है।
 

I am sorry to know about the unfortunate crash of Ethiopian Airlines plane ET 302. We have lost four Indian nationals in the air crash. I have asked Indian High Commissioner in Ethiopia to provide all help and assistance to the bereaved families. @IndiaInEthiopia

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 10, 2019

मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है, 'मेरी संवेदनाएं उन भारतीय नागरिकों के परिवारों के साथ हैं जिनकी इथोपिया एयरलाइंस विमान हादसे में मौत हुई है। अफसोस की बात है, मेरे मंत्रालय से जुड़ी एक यूएनडीपी सलाहकार शिखा गर्ग की भी क्रैश में मौत हो गई है।' विदेश मंत्री ने इथोपिया दूतावास के ट्वीट को रीट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर साझा किए।
PunjabKesari
इथोपिया में भारतीय दूतावास ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कई संपर्क नंबर जारी किए। इथोपिया के भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'भारतीय दूतावास में 10 मार्च 2019 को क्रैश हुए फ्लाइट ET 302 में सवार यात्रियों के परिवार आदिदस अदाबा में संपर्क कर सकते हैं। वी सुरेश सेकेंड सेक्रेटरी (काउंसलर) मोबाइल +251 911506852, मोहन लाल मोबाइल +251 911506851 से भी संपर्क किया जा सकता है।'

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News