पिछले चार दिनों में 6 अमरनाथ यात्रियों की मौत, संख्या हुई 22

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 03:37 PM (IST)

श्रीनगर (मोनिका जम्वाल) : अमरनाथ यात्रा को शुरू हुये अभी 20 दिन ही हुये हैं और यात्रियों की मौत का आंकड़ा 22 पहुंच गया है। पिछले चार दिनों में ही छह यात्रियों की मौत हो चुकी है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान इस सप्ताह प्राकृतिक कारणों से 6 यात्रियों की मौत हो गई। अभी तक जिन यात्रियों की मौत हुई है उनमें दो सेवादार और दो सुरक्षाबल के कर्मी भी शामिल हैं। जबकि शूटिंग स्टोनस और अन्य कारणों से 30 यात्री घायल भी हो चुके हैं।

PunjabKesari

 


एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की मौत का मुख्य कारण आक्सीजन की कमी से हार्ट आटैक का होना भी है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड बार-बार यात्रियों के लिए हैल्थ संबंधी नियम और जानकारी शेयर करता है। कोई भी यात्री मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के बिना यात्रा नहीं कर सकता है। आपको बता दें कि अमरनाथ जी की पवित्र गुफा समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अभी तक करीब 2.5 लाख श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 15 अगस्त को शरद पूर्णिमा के दिन छड़ी मुबारक से संपन्न होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News