दिल्ली में कोविड-19 के 59 नए मामले, इस साल में सबसे कम केस

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 09:23 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 59 मामले दर्ज किये गये जो इस साल के अब तक के सबसे कम दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी साझा कर इस बारे में बताया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण दर सुधरकर 0.10 प्रतिशत हो गयी। 

दिल्ली में रविवार को 89 नए मामले आये थे और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत थी तथा चार लोगों की मौत हुई थी। महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड-19 के 14,33,993 मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें से अब तक 14.07 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं और 24,967 लोगों की मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News