बीएसएफ जम्मू के महानिरीक्षक ने 57वें स्थापना दिवस पर जवानों को प्रेरित किया

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 02:28 PM (IST)

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को जम्मू में 57वां स्थापना दिवस मनाया।


बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिबीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी उपमहानिरीक्षक एसपीएस सब्धु ने कहा कि बीएसएफ के जम्मू सीमांत के अधिकारियों और जवानों ने पलौरा में और जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा राजौरी और पुंछ क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर तैनात सभी बटालियनों में स्थापना दिवस मनाया।

 

इस अवसर पर महानिरीक्षक ने बड़ी संख्या में मौजूद बीएसएफ के जवानों का स्वागत किया और उनसे बातचीत की। बीएसएफ कर्मियों और जम्मू बीएसएफ स्कूल के छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।रीक्षक डी के बूरा ने जवानों को नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करने और अमन-चैन बिगाडऩे के दुश्मन के प्रयासों को विफल करने के लिए प्रेरित किया। महानिरीक्षक ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीएसएफ के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News