देश में अब तक 54 लाख लोग हुए कोरोना से ठीक, स्वस्थ होने की दर 84 प्रतिशत के करीब

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गई और अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 64,73,544 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 54 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके है और इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.84 प्रतिशत हो गई है। 

 

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,069 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,00,842 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 54,27,706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

 

वहीं, देश में अभी 9,44,996 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.60 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में दो अक्टूबर तक कुल 7,78,50,403 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,32,675 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News