राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 520 नए केस, 24 घंटे में एक मरीज ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 600 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्धारा जारी किए आंकड़ों की मानें तो, 'दिल्ली में बीते 24 घंटे में 520 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना के एक मरीज की मौत भी हुई है, जबकि 817 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Delhi reports 520 new #COVID19 cases, 817 recoveries, and one death in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) May 19, 2022
Active cases 2,377 pic.twitter.com/88fZ1bstUI
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 520 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1902180 पहुंच गई है। संक्रमण से कुल 26199 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 4.97 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है। सूबे में इस समय 2,377 एक्टिव मामले हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। दिल्ली में 817 मरीज ठीक होने के साथ कुल 1873604 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं।
बता दें कि, कल यानि बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 532 नए मामले सामने आए थे। रविवार को कोविड-19 के 613 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी तथा तीन मरीजों की मृत्यु हुई थी। संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शनिवार को कोविड-19 के 673 नए मामले आए थे और चार लोगों की संक्रमण से जान गई थी, जो दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मृतक संख्या है।