केरल में कोरोना के 51,739 और आंध्र प्रदेश में 13,474 नए केस आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 07:43 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 51,739 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,26,596 हो गई है। वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,474 नये मामले सामने आए। केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में गत 24 घंटों के दौरान 68 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद यहां महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 52,343 हो गई। मौत के नए मामलों में 57 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है जबकि 11 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

मंगलवार को रिकॉर्ड 55,475 नए केस मिले थे
इससे पहले बुधवार को राज्य में 49,771 मामले जबकि मंगलवार को रिकॉर्ड 55,475 नये मामले सामने आए थे। राज्य में 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या थी। स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति में कहा कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,16,003 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 4,68,717 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 11,227 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 9,708 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 7,675 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,934 नए मामले दर्ज किए गए।

24 घंटे के दौरान 42,653 मरीज संक्रमण मुक्त हुए
आंकड़ों के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 42,653 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 54,63,960 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,09,489 हो गयी है, जिसमें से केवल 3.6 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,474 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,36,047 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,579 हो गयी।

कडप्पा जिले में सर्वाधिक मामले 
बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,290 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 21,11,975 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 1,09,493 हो गई है। कडप्पा जिले में बृहस्पतिवार को सर्वाधिक 2,031 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुरनूल में 1,835, विशाखापत्तनम में 1,349, गुंटूर में 1,342, प्रकाशम में 1,259, पूर्वी गोदावरी में 1,066 और एसपीएस नेल्लोर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,007 नये मरीज मिले। विशाखापत्तनम में कोविड-19 के तीन, अनंतपुरम में दो जबकि चित्तूर, एसपीएस नेल्लोर, प्रकाशम और विजयनगरम में एक-एक मरीज की मौत हुई। भाषा रवि कांत नरेश पवनेश

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News