50 साल की महिला ने अपने बेटे के क्लास में पढ़ने वाले लड़के से रचाई शादी, हुई प्रेग्नेंट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 11:04 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: प्यार कब, किससे और कैसे हो जाए, इसका कोई नियम नहीं होता – और चीन की एक महिला की यह कहानी इस बात की मिसाल बन गई है। 50 वर्षीय ‘सिस्टर जिन’ नाम की एक बिजनेसवुमन आजकल इंटरनेट पर छाई हुई हैं, वजह है उनकी चौंकाने वाली प्रेम कहानी और हाल ही में किया गया बड़ा खुलासा। कभी एक सिंगल मदर रही सिस्टर जिन, अब एक बार फिर मां बनने जा रही हैं – लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। उन्होंने अपने बेटे के ही क्लासमेट, एक रूसी युवक डेफू से शादी की है। और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर यह एलान कर सभी को चौंका दिया कि वो प्रेगनेंट हैं।
6 साल पहले शुरू हुई थी अनोखी केमिस्ट्री
यह सब शुरू हुआ था करीब छह साल पहले, जब जिन के बेटे कैकाई ने अपने कुछ इंटरनेशनल दोस्तों के लिए चाइनीज न्यू ईयर पार्टी रखी थी। इन्हीं मेहमानों में डेफू नाम का एक रूसी छात्र भी शामिल था, जो उस समय कैकाई का क्लासमेट था। पार्टी में सिस्टर जिन की मेहमाननवाज़ी और खाना डेफू को इतना पसंद आया कि वो एक रात रुकने आया और फिर पूरे हफ्ते वहीं ठहर गया। सिस्टर जिन ने खुद बताया कि उस वक्त वो काफी एनर्जेटिक और आत्मनिर्भर महिला थीं। डेफू ने उनके साथ संपर्क बनाए रखा, सरप्राइज गिफ्ट भेजे, और धीरे-धीरे दोनों के बीच एक अजीब सा लेकिन मजबूत कनेक्शन बन गया।
उम्र का फासला बना रोड़ा, बेटे ने दिया साथ
हालांकि शुरुआत में सिस्टर जिन को उम्र, संस्कृति और पहली शादी के कड़वे अनुभवों की वजह से इस रिश्ते पर भरोसा नहीं हुआ। लेकिन जब उनके बेटे कैकाई ने इस रिश्ते को सपोर्ट किया, तब उन्होंने डेफू को एक मौका देने का फैसला किया। कुछ सालों तक चले इस रिश्ते के बाद इसी साल दोनों ने शादी कर ली।
प्रेगनेंसी की घोषणा से मचा हड़कंप
8 जून 2025 को, सिस्टर जिन ने एक वीडियो पोस्ट कर यह बताया कि वो मां बनने वाली हैं। इस खबर ने लोगों को हैरान तो किया ही, साथ ही सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा भी बना दिया।
जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया
कुछ लोगों ने सिस्टर जिन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन को खुद के तरीके से जिया और प्यार को भी नए सिरे से अपनाया। एक यूज़र ने लिखा, "उम्र सिर्फ एक नंबर है, उनका आत्मबल प्रेरणादायक है।" वहीं कुछ लोगों को यह सब एक 'स्क्रिप्टेड स्टोरी' जैसा लगा – एक यूजर ने सवाल किया, “क्या वह डेफू के साथ रूस जाएंगी? वह तो उसके माता-पिता की उम्र की हैं!”