केजरीवाल का ऐलान- फसल बर्बाद होने पर मिलेगा 50 हजार प्रति हेक्टेयर का मुआवजा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिन किसानों की फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई है उन्हें 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। दिल्ली सरकार अब उन किसानों को मुआवजा देगी जिनकी फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हो गई।

 

केजजरीवाल ने कहा कि जल्द ही किसानों के खाते में मुआवजे की राशि आ जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी डीएम और एसडीएम खेतों का सर्वे कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह काम दो हफ्तों में पूरा हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि सर्वे खत्म होने के बाद किसानों को उनकी मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News