कश्मीर में फिर खुलेंगे 50 हजार बंद मंदिर, मोदी सरकार ने शुरू किया सर्वे

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने पर वहां चुनाव करवाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बंद पड़े करीब 50,000 मंदिरों का सर्वेक्षण किया जाएगा। वहां सिनेमा थियेटर खोलने की भी योजना है। 

 

रेड्डी ने कहा कि हालात सामान्य होने पर विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे। हमने सरपंच पद के चुनाव सफलतापूर्वक करवाए हैं, अब नवंबर या दिसंबर तक खंड विकास परिषद के चुनाव करवाएंगे। उसके बाद जिला विकास परिषद के चुनाव करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए हमारी विकास योजना को बल मिलेगा।

 

गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नव निर्वाचित सरपंचों को नई योजनाएं, विकास कार्य आदि का क्रियान्वयन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में कई स्कूल बीते कई वर्षों से बंद पड़े हैं। आने वाले दिनों में उन्हें खोला जाएगा। करीब 50,000 मंदिर भी बंद पड़े हैं जिनमें से कुछ तो 90 फीसदी तक नष्ट हो चुके हैं, ऐसे मंदिरों का सर्वे किया जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News