Kerala: वक्फ के दावे वाली भूमि से जुड़े विवादों का सामना कर रहे 50 लोग BJP में शामिल
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद से वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के कुछ ही घंटों बाद, केरल के मुनंबम में वक्फ बोर्ड के कथित दावे वाली भूमि पर विवाद का सामना कर रहे 50 लोग भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) में शामिल हो गए। इन लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया।
इससे पहले, चंद्रशेखर के नेतृत्व में राजग के नेताओं ने मुनंबम के निवासियों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका राजस्व अधिकार सुरक्षित रहने तक भाजपा नीत राजग उनका समर्थन करेगा। ये लोग पिछले 174 दिनों से वक्फ बोर्ड के दावे वाली संपत्तियों पर राजस्व अधिकार पाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
इन प्रदर्शनकारियों का मानना है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने के बाद उनके भूमि अधिकारों पर वक्फ बोर्ड के दावे का समाधान हो सकता है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का अनुरोध किया, जिसके बाद चंद्रशेखर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री कार्यालय से मुलाकात के लिए समय निर्धारित करने की कोशिश करेंगे। राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “अब हमारे पास आपके बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने का अवसर है। हम आपके साथ खड़े रहेंगे, जब तक आपके राजस्व अधिकार बहाल नहीं हो जाते।”
वहीं, विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने सवाल उठाया कि क्या वक्फ (संशोधन) विधेयक से मुनंबम के लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन गलतफहमी के कारण शुरू हुआ था, क्योंकि एर्नाकुलम जिले के चेराई और मुनंबम के लोग आरोप लगा रहे हैं कि वक्फ बोर्ड उनकी भूमि और संपत्ति पर अवैध रूप से दावा कर रहा है।