कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, 6 पुलिसकर्मी शहीद, आतंकियों ने शवों के साथ की बर्बरता

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 12:59 AM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के अचबल में एक पुलिस दल पर जिन आतंकवादियों ने घात लगा कर हमला किया है, उन्होंने हमले में मारे गए छह पुलिसकर्मियों के चेहरे आज विकृत कर दिए और इसके बाद उनके हथियार लेकर भाग गए। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने यहां पीटीआई भाषा को बताया कि पुलवामा निवासी फिरोज नाम का एक उप निरीक्षक, एक चालक और चार अन्य पुलिसकर्मी इस हमले में मारे गए। वे लोग अपनी जीप में नियमित गश्त पर थे।   

 


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले के पीछे पाक आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने का अनुमान है। संगठन अरवानी मुठभेड़ का बदला लेना चाहता था जिसमें उसका स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने की बात मानी जाती है। बिजबेहरा इलाके के अरवानी में आज सुबह मुठभेड़ हुई और सभी तीनों आतंकवादियों के मारे जाने की बात समझी जा रही है। कोई भी शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सेना भेजी गई है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News