साधु के भेस में ठाणे पहुंचे 5 लोगों ने एक व्यक्ति को ठगा, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति से पांच लोगों ने खुद को साधु बताकर और उसे उसकी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर ठगी की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक ने कुछ दिन पहले भिवंडी के राजनोली निवासी 37 वर्षीय एक व्यक्ति से एक दुकान पर मुलाकात की और उससे पूछा कि क्या वह किसी मुसीबत में है। शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने इस व्यक्ति को उसकी मदद करने की पेशकश की और उसे दो अगस्त को टेमघर स्थित एक मंदिर में आने को कहा, जहां कुछ अन्य लोग उसका इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खुद को साधु बताया और उन्होंने व्यक्ति से पूजा करने को कहा। उन्होंने बताया कि पूजा-पाठ में उसे व्यस्त रखते हुए आरोपियों ने उसकी 50,000 रुपये मूल्य की सोने की अंगूठी कथित तौर पर चुरा ली और पूजा-पाठ के लिए उससे 20,000 रुपये और ठग लिये।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगले दिन आरोपियों ने पीड़ित को फिर फोन किया और एक और धार्मिक अनुष्ठान के लिए 75,000 रुपये देने को कहा तथा उसे उसकी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को गुजरात के रहने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News