बिहार में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतिश ने शोक व्यक्त किया

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को एक ऑटोरिक्शा और एक ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैशाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले सभी लोग निकटवर्ती मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर से थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने जिला सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ये सभी लोग हाजीपुर के पास एक मंदिर जा रहे थे। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस दुर्घटना के बाद फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News