सूरत अग्निकांड की 5 दर्दनाक तस्वीरें, जिसमें 23 बच्चों ने खो दी अपनी जान

Saturday, May 25, 2019 - 03:56 PM (IST)

सूरत/गांधीनगरः गुजरात के सूरत शहर के एक ड्राविंग एवं आर्ट क्लास में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 23 हो गई है, अब भी सात अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।


पुलिस ने बताया कि शहर के सरथाणा में एक चार मंजिली इमारत तक्षशिला आकिर्ड के तीसरी और चौथी मंजिल पर चलने वाले स्मार्ट डिजायन स्टूडियो नाम के इस क्लासेस के संचालक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  
    

घटना के मद्देनजर राज्य भर में कोचिंग क्लासेज और अन्य स्थानों पर आग संबंधी सुरक्षा उपायों की जांच के लिए आज अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कई इमारतों को सील भी किया गया है। इस बीच इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

 

vasudha

Advertising