केरल में कोरोना वायरस के 5 नए केस, भारत में अब तक 39 संक्रमित

Sunday, Mar 08, 2020 - 12:56 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने रविवार को यह जानकारी दी। सभी पांचों लोग पटनमथिट्टा जिले के निवासी हैं। वहीं भारत में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 39 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि जो पांच नए मामले सामने आए हैं उनमें से तीन लोग 29 फरवरी को इटली से लौटे हैं जबकि दो अन्य लोग उनके संबंधी हैं। सभी संक्रमित लोगों को पटनमथिट्टा जनरल अस्पताल में पृथक और निगरानी में रखा गया है।

शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित चीन के वुहान से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उन तीनों छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

वहीं इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायारस के तीन मामले सामने आए थे, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 34 हो गई थी। ओमान से लौटा तमिलनाडु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

Seema Sharma

Advertising