5 महीने पहले हो चुकी चौकीदार की मौत, प्रशासन ने गैरहाजिरी के लिए कर दिया संस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:33 AM (IST)

पुंछ: जिले में प्रशासन की लापरवाह कार्रवाई का एक और नमूना देखने को मिला। ब्लाक विकास आफिस में काम करने वाले एक चौकीदार को उसकी गैरहाजिरी के लिए संस्पेंड कर दिया गया जबकि चौकीदार की मौत पांच महीने पहले ही हो चुकी है। सिर्फ यही नहीं बल्कि छ महीने पहले ही इस्तीफा दे चुके एक अन्य कर्मचारी को भी संस्पेंड किया गया है। प्रशासन ने डयूटी से बिना बताए गैरहाजिरी रहने वाले कुल 13 कर्मचारियों को निलंबित किया गया।


रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम ने बीडीओ ब्लाक में औचक दौरा किया। उन्होंने पाया कि बालाकोट आफिस में कई कर्मचारी नौकरी से गैरहाजिर हैं और इस बारे में आफिस को सूचना नहीं है। उन्होंने फौरन 15 कर्मचारियों को नौकरी से निलंबित कर दिया। इनमें एक चौकीदार मोहम्मद युसूफ शामिल है जिसकी इस वर्ष मई 11 को बिंबर गली में एक सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। सिर्फ यही नहीं बल्कि सूची में एक जूनियर असिस्टेंट मोहम्मद हुसैन भी शामिल है, जो छह महीने पहले ही इस्तीफा दे चुका था।
बीडीओ बालाकोट से इस बाबत जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चौकीदार की 11 मई की मौत हो गई थी जबकि जूनियर सहायक ने भी पहले ही नौकरी छोड़ दी थी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News