Delhi Corona: दिल्ली में कोविड-19 के 479 नए केस, एक मरीज की मौत, संक्रमण दर 2.06 प्रतिशत
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 479 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.06 प्रतिशत दर्ज की गई। कोरोना वायरस संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,03,189 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,200 पर पहुंच गयी।
Delhi reports 479 new #COVID19 cases, 569 recoveries and one death in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) May 21, 2022
Active cases 2138 pic.twitter.com/modZL8u8o2
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 23,214 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 530 नए मरीज मिले थे, जबकि किसी मरीज की इससे मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण दर 2.17 प्रतिशत दर्ज की गई थी। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,138 हो गयी है, इनमें से 1,572 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 794 है। अस्पतालों में कोविड-19 के 109 मरीज भर्ती हैं।