अनंतनाग चुनाव से पहले अल्र्ट सुरक्षबल,पुलवामा और शोपियां में 44 युवकों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 08:02 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के आतंकवादग्रस्त पुलवामा और शोपियां जिलों में सुरक्षाबलों ने बुधवार देर रात को छापेमारी में कम से कम 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने पुलवामा के ताहब और छेवाकलान गांवों में रात के दौरान छापे मारे और 38 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शोपियां में तैनात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिला के विहिल और नरवाह गांवों में छापे मारे गए और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों को पुलिस स्टेशन शोपियां में बंद रखा गया हैं। हालांकि, अधिकारी ने गिरफ्तारियों के बारे में अधिक विवरण नही दिया। 


बता दें कि पिछले सप्ताह से सुरक्षाबलों ने दोनो जिलों में तीन दर्जन से ज्यादा युवकों को रात के दौरान छापे मार कर गिरफ्तार कर लिया।  दोनो जिलों में 6 मई को अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण के मतदान निर्धारित हैं और ऐसा माना जा रहा है कि मतदान के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शनों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने पत्थरबाजी और प्रदर्शनों में कथित तौर पर शामिल युवकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News