PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर बनेगा 4000 किलो शाकाहारी लंगर, अजमेर शरीफ दरगाह ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 09:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अजमेर शरीफ दरगाह 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर 4000 किलोग्राम शाकाहारी "लंगर" भोजन तैयार करेगी। यह विशेष लंगर दरगाह की परंपराओं के अनुसार तैयार किया जाएगा और लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। इस लंगर का उद्देश्य सभी उपस्थित लोगों और आस-पास के समुदाय को भोजन प्रदान करना है। यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को मनाने का अवसर है, बल्कि समाज में सेवा और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

17 सितंबर को मनाया जाएगा 74वां जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन 17 सितंबर को है और इस विशेष अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह ने एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है। इस दिन दरगाह 4000 किलोग्राम शाकाहारी भोजन का लंगर तैयार करेगी और इसे बांटेगी। यह आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिन और सेवा पखवाड़ा के संयोजन में किया जाएगा। अजमेर शरीफ दरगाह में ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध बड़ी शाही देग का प्रयोग कर इस लंगर की तैयारी की जाएगी, जो कि दरगाह की 550 वर्षों से भी अधिक पुरानी परंपरा का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें-  दांत तोड़े, कई दिनों तक रखा भूखा... सांप के साथ सपेरों ने पार की क्रूरता की सारी हदें

भोजन में शुद्ध चावल, घी और मेवे का प्रयोग
अजमेर शरीफ के सैयद अफशां चिश्ती ने बुधवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर शाकाहारी भोजन वितरित किया जाएगा। इस भोजन में शुद्ध चावल, घी, मेवे आदि का उपयोग किया जाएगा। यह भोजन विशेष रूप से गुरुजनों और गरीबों के बीच बांटा जाएगा, जिससे समाज के हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो सकें।सैयद अफशां चिश्ती ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस पूरे लंगर का आयोजन इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। ये संस्थाएँ मिलकर इस भव्य आयोजन को सुनिश्चित कर रही हैं, ताकि हर व्यक्ति तक भोजन और सेवा की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। यह आयोजन दरगाह की पुरानी परंपराओं और समाज के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटनाओं में रोज 4 लोगों की जाती है जान... हर दिन इस टाइम पर होती है सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं

विशेष दुआ और कार्यक्रम की व्यवस्था
दरगाह के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि भोजन वितरण की प्रक्रिया पूरी श्रद्धा और देखभाल के साथ की जाएगी। देग जलाने से लेकर भोजन वितरित करने तक की सभी गतिविधियाँ अत्यंत पवित्र और समर्पण के साथ संपन्न की जाएंगी। इस समारोह में हर चरण का पालन विधिपूर्वक किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी को अच्छी गुणवत्ता और समर्पित सेवा प्राप्त हो। समारोह की शुरुआत रात 10:30 बजे हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के अंदर बड़ी शाही देग की रोशनी से होगी। बड़ी शाही देग को जलाने का यह विशेष आयोजन दरगाह की प्राचीन परंपरा का हिस्सा है और इसे अत्यधिक श्रद्धा और सम्मान के साथ किया जाएगा। यह रोशनी न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि समारोह की भव्यता और महत्व को भी दर्शाती है।

यह भी पढ़ें- केबल से टकराते ही हो गया ब्लास्ट, कानपुर के बाद अब हरदोई में ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश!

भोजन वितरण का कार्यक्रम
भोजन का वितरण पूरे दिन जारी रहेगा ताकि सभी उपस्थित लोग और आस-पास के समुदाय इसका लाभ उठा सकें। स्वयंसेवक व्यवस्थित तरीके से भोजन वितरित करने में मदद करेंगे। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्र और मानवता के कल्याण के लिए कृतज्ञता और एकता की प्रार्थना के साथ होगा। यह आयोजन पीएम मोदी के जन्मदिन की खुशी का प्रतीक है, लेकिन इसके साथ ही यह समाज में सेवा और सामुदायिक कल्याण की भावना को भी दर्शाता है। यह न केवल व्यक्तिगत खुशी का जश्न है, बल्कि सामूहिक सेवा और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। दरगाह की यह परंपरा 550 वर्षों से अधिक पुरानी है और यह मानवता की सेवा में लगातार प्रतिबद्धता को दिखाती है।

 

 

 

 

 

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News