दक्षिण भारत में मिड डे मील खाने से 40 छात्र बीमार

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 12:30 AM (IST)

कोप्पल: तेलंगाना के कोप्पल जिले और कर्नाटक के कलाबुर्गी में गुरुवार को मिड डे मील खाने के बाद कम से कम 40 छात्र बीमार पड़ गए।  पुलिस के मुताबिक कोप्पल जिले के जीवुर गांव स्थित सरकारी उच्च विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद छात्रों ने पेट दर्द की शिकायत के बाद उल्टियां करने लगे। कम से कम 25 छात्रों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।  अन्य बीमार छात्रों को यलाबुरागा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों के बीमार पडऩे की मूल वजह खाने में मृत छिपकली का पाया जाना बताया जाता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर केवल पांच छात्रों को निगरानी में रखा गया है जबकि अन्य छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एक अन्य घटना में कलाबुर्गी शहर में स्थित सीबीआई कॉलोनी हाई स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 15 से अधिक छात्र बीमार पड़ गए। छात्रों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। सभी बीमार छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News