जम्मू कश्मीर: राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में चार सरकारी कर्मचारी,एक बैंक प्रबंधक बर्खास्त

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 03:44 PM (IST)

जम्मू :जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में एक पुलिसकर्मी समेत चार सरकारी कर्मचारियों और एक बैंक प्रबंधक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

 

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत पांच कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है।

 

उन्होंने कहा, "इन कर्मचारियों की गतिविधियां कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों के संज्ञान में आयी थी क्योंकि इन्हें राज्य की सुरक्षा के हितों के लिए हानिकर गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।"

 

सेवा से बर्खास्त किये गये कर्मचारियों में बारामुला सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का प्रबंधक अफाक अहमद वानी, जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल तनवीर सलीम डार, ग्राम स्तरीय कर्मी सैय्यद इफ्तिखार अंद्राबी, बारामुला में जल शक्ति विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-सह-चौकीदार इरशाद अहमद खान और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के हंदवाड़ा उप-मंडल में सहायक लाइनमैन अब्दुल मोमीन पीर शामिल हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News