महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3659 नए मामले, एक मरीज ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 10:02 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3659 नये मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7941762 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन पहले संक्रमण के 2354 नए मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि कल की अपेक्षा आज की संख्या 1305 अधिक अथवा 55 फीसदी अधिक है। 

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3356 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7769958 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 147889 पर पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब 24915 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई में संक्रमण के 1781 नए मामले सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News