32 फिल्में 48 सीरियल, फिर एक्टिंग छोड़ बनीं IAS! जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 08:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कभी कैमरे के सामने रहीं, अब देश की सेवा में जुटीं। एक्ट्रेस एचएस कीर्तना की कहानी साबित करती है कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी सपना नामुमकिन नहीं। फिल्मों और टीवी में धमाल मचाने के बाद कीर्तना ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहा और IAS बनने का कठिन रास्ता चुना। आइए जानते हैं इस प्रेरणादायक सफर की पूरी कहानी। कर्नाटक के तुमकुर जिले के एक छोटे से गांव होसकेरे में जन्मीं एचएस कीर्तना ने महज 4 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने बचपन से लेकर युवावस्था तक कैमरे के सामने शानदार अभिनय किया और धीरे-धीरे दक्षिण भारतीय सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गईं।

32 फिल्में और 48 टीवी शोज

अपने एक्टिंग करियर में कीर्तना ने लगभग 32 फिल्मों और 48 टीवी सीरियल्स में काम किया। 'लेडी कमिश्नर', 'हब्बा', 'कर्पूरदा गोम्बे', 'गंगा-यमुना', 'उपेंद्र', 'कनूर हेग्गादती', 'ओ मल्लिगे', 'जननी' जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। टीवी इंडस्ट्री में भी उनका नाम पहचान बन चुका था।

करियर के पीक पर लिया सबसे बड़ा फैसला

जब कीर्तना का करियर बुलंदियों पर था, तभी उन्होंने ऐसा फैसला लिया जिससे हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को पूरी तरह छोड़कर प्रशासनिक सेवा में जाने का मन बनाया। यह फैसला आसान नहीं था लेकिन कीर्तना के इरादे चट्टान जैसे मजबूत थे।

पहले बनीं KAS अधिकारी

कीर्तना ने सबसे पहले कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (KAS) की परीक्षा पास की और करीब दो साल तक अधिकारी के रूप में काम किया। इस दौरान उन्होंने खुद को और मजबूत बनाया और अगला लक्ष्य तय किया—IAS बनने का।

छठे प्रयास में क्रैक किया UPSC

IAS बनने की राह आसान नहीं थी। कीर्तना ने कई बार कोशिश की लेकिन हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार अपने छठवें प्रयास में उन्होंने UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास कर ली और पूरे देश में 167वीं रैंक हासिल की। ये उनकी मेहनत, समर्पण और लगन का नतीजा था।

पहली पोस्टिंग और वर्तमान पद

UPSC क्रैक करने के बाद एचएस कीर्तना की पहली पोस्टिंग कर्नाटक के मांड्या जिले में सहायक आयुक्त के तौर पर हुई। फिलहाल वह चिक्कमगलुरु जिले में पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर कार्यरत हैं और समाज की सेवा कर रही हैं।

एक प्रेरणा बन चुकी हैं कीर्तना

एचएस कीर्तना की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन रास्ते की मुश्किलों से डरते हैं। उन्होंने साबित किया कि सपना कोई भी हो, मेहनत और हौसले से उसे पूरा किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News