Home Loan: 30 साल का होम लोन मतलब डबल कीमत, जानिए कैसे बचाएं 36 लाख रुपये
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: होम लोन लेना अक्सर लोगों के लिए घर खरीदने का बड़ा कदम माना जाता है, लेकिन यह कदम कई बार फाइनेंशियल ट्रैप भी बन सकता है। Chartered Accountant नितिन कौशिक ने विस्तार से बताया कि लोग होम लोन में अक्सर कैसे फंस जाते हैं और किन स्मार्ट तरीकों से 36 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
होम लोन लेने में आम गलतियां
➤ केवल EMI पर ध्यान देना
50 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर मासिक EMI लगभग 43,400 रुपये होती है और कुल ब्याज 54 लाख रुपये बनता है। अगर अवधि बढ़ाकर 30 साल कर दी जाए तो EMI घटकर 38,600 रुपये हो जाती है, लेकिन कुल ब्याज बढ़कर 88 लाख रुपये हो जाता है। इसका मतलब यह है कि आप हर महीने थोड़ी बचत करते हैं, लेकिन बैंक को कुल 34 लाख रुपये अतिरिक्त दे रहे हैं।
➤ फ्लोटिंग रेट का ध्यान न रखना
कई कर्जदार RBI द्वारा ब्याज दर में कटौती का लाभ नहीं उठाते। कौशिक ने कहा कि RLLR (Repo Linked Lending Rate) लोन पर लगातार नजर रखना जरूरी है ताकि आप ब्याज कटौती का फायदा तुरंत ले सकें।
➤ EMI स्ट्रक्चर को गलत समझना
लोग मानते हैं कि EMI में मूलधन और ब्याज बराबर-बराबर बंटता है। लेकिन शुरुआती सालों में EMI का 70-80% हिस्सा ब्याज में चला जाता है।
➤ EMI कम करने के लिए टेन्योर बढ़ाना
अवधि लंबी करने से EMI तो घटती है, लेकिन ब्याज का बोझ तेजी से बढ़ता है। इसके बजाय, अवधि वैसे की वैसे रखते हुए EMI को थोड़ा बढ़ाना बेहतर होता है।
होम लोन पर लाखों की बचत कैसे करें?
➤ हर साल एक अतिरिक्त EMI पेमेंट
सालाना एक अतिरिक्त EMI देने से 11.5 लाख रुपये ब्याज बचाया जा सकता है, और 50 लाख का लोन 5 साल पहले चुका सकते हैं।
➤ स्टेप-अप रिपेमेंट
EMI में हर साल 5% बढ़ोतरी करने से 25 साल का लोन 12 साल में चुकाया जा सकता है और 26 लाख रुपये बचत होती है। 10% सालाना बढ़ोतरी से लोन 10 साल में चुकाया जा सकता है और 36 लाख रुपये की बचत संभव है।
➤ टैक्स बेनिफिट का सही उपयोग
धारा 80C और 24B के तहत मूलधन और ब्याज पर कटौती का लाभ उठाएं। सह-कर्जदार होने पर यह बचत दोगुना हो सकती है।
➤ जल्दी भुगतान
पहले 5-7 सालों में समय से पहले EMI चुकाने से सबसे अधिक ब्याज बचता है।
➤ होम लोन बैलेंस ट्रांसफर
यदि नया लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध है (जैसे 7.5%) और आपका मौजूदा लोन 8.8% पर है, तो ट्रांसफर से कई लाख रुपये की बचत हो सकती है।
RBI रेपो रेट कटौती से भी होगी बचत
इस साल RBI ने रेपो रेट में लगातार 100 बेसिस पॉइंट कटौती की।
➤ 20 साल के 1 लाख रुपये के लोन पर EMI 65 रुपये कम होगी।
➤ 25 लाख पर 1,625 रुपये प्रति माह और 50 लाख रुपये पर 3,250 रुपये प्रति माह की बचत होगी।