मध्यप्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, झुलसे 30 लोग
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 05:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक मशाल जुलूस के दौरान 30 लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यह घटना बृहस्पतिवार रात को उस समय हुई, जब जुलूस शहर के क्लॉक टॉवर पर समाप्त हो रहा था।
खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि जब जलती हुई मशालों को उल्टा करके पानी से भरे कंटेनरों में डाला जा रहा था। तभी अचानक आग की लपटें तेज हो गईं। कुछ सेकंड तक धधकती इन लपटों से आसपास खड़े लोग झुलस गए। घटना में 30 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 18 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि शेष 12 लोगों का इलाज जारी है। अधिकारियों के अनुसार, जिन घायलों का इलाज जारी है, उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है। घटना के बाद पुलिस ने जुलूस की सुरक्षा पर और ध्यान देने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
बता दें यह मशाल जुलूस हर साल 28 नवंबर 2009 को हुए एक हमले में मारे गए पुलिसकर्मी सीताराम बाथम और 'छात्र इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया' (सिमी) के अन्य दो सदस्य की याद में निकाला जाता है। इस जुलूस में हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा ने भी हिस्सा लिया और सभा को संबोधित किया। जुलूस में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के पीड़ितों को भी श्रद्धांजलि दी गई।