30 लीटर दूध से नहाती है लीना की बहन, पैरों में होती है चांदी की चप्पल!
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2016 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी दूतावास की पूर्व कर्मचारी लीना के कत्ल की गुत्थी में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में लीना के मामा और गुनाह में उनका साथ देने वाले व्यक्ति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब लीना की बहन से पूछताछ करने वाली है। पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल को लीना और उसके सौतेले मामा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बाद में लीना की इतनी पिटाई की गई कि वह बेहोश हो गई और उसे जंगल में फेंक दिया गया। लीना की लाश को जंगल में गड्ढे में दबा दिया गया। लीना की मौत के बाद उसके शव को कपड़े उतारकर जलाने का प्रयास किया गया।
शक के दायरे में है लीना की बहन
इस मामले में पुलिस अब लीना की बहन हेमा से पूछताछ करने वाली है। लीना के दोस्त का कहना है कि लीना किसी काम से जबलपुर हाईकोर्ट गई है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लीना की बहन हेमा दूध से नहाती है। तीस लीटर दूध इसके लिए उसके घर आता है। बताते हैं कि वह चांदी की चप्पल पहनती है। पुलिस जानना चाहती है कि आखिर दोनों बहनों के आपसी रिश्ते कैसे थे।
हालांकि ठेकेदार प्रताप कुशवाहा और खेत के केयरटेकर डेनियल के मुताबिक उन के सामने ही लीना और उसके मामा के बीच विवाद हुआ था। प्रदीप के नौकर गोरेलाल के मुताबिक मामा ने कहा था कि लीना को इसका अंजाम भुगतना होगा।