Indigo-Vistara और Air India की 30 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी, एक सप्ताह में 120 तक पहुंचा आकंड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित 30 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की उड़ानें भी बम की धमकी वाली उड़ानों में शामिल थीं। एक सप्ताह से भी कम समय में भारतीय विमानन कम्पनियों द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। 

इंडिगो के प्रवक्ता का बयान 
इंडिगो के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को उसकी चार उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले। ये हैं 6E 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6E 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6E 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6E 118 (लखनऊ से पुणे)। एयरलाइन की ओर से जारी चार अलग-अलग बयानों के अनुसार, इन उड़ानों से यात्री सुरक्षित उतर गए। प्रवक्ता ने चार उड़ानों से संबंधित सुरक्षा अलर्ट के बारे में कहा, "हमने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।" 
PunjabKesari
अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया- एयर इंडिया
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि सोमवार को संचालित कुछ एयर इंडिया उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।" 

कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलीं- विस्तारा
विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को संचालित उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलीं।  प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हमने तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है तथा उनके निर्देशानुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।" एक सप्ताह से भी कम समय में भारतीय विमानन कम्पनियों द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि भले ही बम से उड़ाने की धमकियां अफवाह हों, लेकिन इन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
PunjabKesariधमकियों पर क्या बोली सरकार? 
इस बीच, सरकार एयरलाइनों को बम की धमकी से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है। नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों के दमन अधिनियम (एसयूएएससीए), 1982 में संशोधन प्रस्तावित किया जा रहा है, जिसके तहत विमान के जमीन पर होने पर भी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा तथा अपराध के लिए अदालत के आदेश के बिना भी जांच शुरू की जा सकेगी। इसके अलावा, विमानों में बम की धमकी देने वालों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करने हेतु विमान सुरक्षा नियमों में भी बदलाव की योजना बनाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News