असम में 3 संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 6 करोड़ की हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को बताया कि राज्य में तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से छह करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद हुई है। ये गिरफ्तारियां कछार जिले में की गईं। हालांकि शर्मा ने यह नहीं बताया कि यह कार्रवाई कब की गई।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कछार पुलिस ने छह करोड़ रुपये मूल्य की 1.2 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।"
