रेल की पटरियों पर लोहे की छड़ों से भरा बैग फेंकने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 04:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने भायंदर और मीरा रोड रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरियों पर लोहे की छड़ों से भरा बैग फेंकने और मानव जीवन को खतरे में डालने के आरोप में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह घटना पांच नवंबर को हुई, जब कुछ लोगों ने लोहे की सात छड़ों से भरा बैग रेलवे पटरियों पर फेंका।

इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और भारतीय रेलवे अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उसने बताया कि पुलिस जांच दल ने आरोपियों को पकड़ लिया जिनकी पहचान विकास राजभर, जयसिंह राठौड़ और विक्रम गुप्ता के रूप में हुई है। जीआरपी ने बताया कि आरोपियों ने निर्माण स्थलों से छड़ें चुराई थीं और उन्हें पटरियों पर फेंक दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News