जम्मू कश्मीर के पुंछ में 3.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 06:53 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में पुलिस ने दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 3.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बासूनी क्षेत्र में नशीले पदार्थों से संबंधित गतिविधियों के बारे में एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान 3.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मेंढर में एक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News