2G स्पेक्ट्रम घोटाला: कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब चुटकी ली

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत ने आज 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया।  अदालत ने 2010 के इस मामले पर अपना निर्णय देते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष अपना मामला साबित करने में पूरी तरह नाकाम रहा। इस मामले में राजा एवं कई अन्य आरोपी थे। 

कोर्ट के फैसले के बाद 2जी स्कैम का मामला सोशल मीडिया पर #2GScamVerdict के नाम से ट्रेंड करने लगा है। ट्विटर पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग फिल्म और वीडियो के क्लिप शेयर कर रहे हैं। #2GScamVerdict के साथ लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं पोस्ट की हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News