दिल्ली में सामने आए कोरोना के 29 नए मामले, संक्रमण से एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विभाग के मुताबिक, अक्टूबर महीने में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है। पिछले महीने दिल्ली में कोविड-19 से पांच मरीजों की मौत हुई थी।

Delhi reports 29 new #COVID19 cases, 58 recoveries and one death in the last 24 hours.

Total cases 14,39,195
Total recoveries 14,13,759
Death toll 25,089

Active cases 347 pic.twitter.com/N0L0nWvQn6

— ANI (@ANI) October 10, 2021

नए मामलों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 14,39,195 हो गए हैं , वहीं कोविड-19 से 25,089 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 14.13 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 347 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 97 घरों में पृथक-वास में हैं।

निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 102 है। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 30 और शुक्रवार को 39 मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार किसी भी संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कर रही है। अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए हैं, और ऑक्सीजन का संकट नहीं हो, इसके भी उपाय किए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News