बिहार सरकार ने दी नियोजित शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी, वेतन के लिए जारी किए 2600 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 09:39 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 27 महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगी। बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित शिक्षकों के बकाए वेतन के लिए 26 सौ करोड़ रुपए को मंजूरी मिली।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारी के वेतन और पेंशन के लिए 769 करोड़ 82 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के बाद कैबिनेट के विशेष सचिव यूएन पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अगस्त 2017 से मार्च 2018 तक के वेतन भुगतान के लिए 26 सौ करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 

इसके अतिरिक्त पटना में मौजूद आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में सेंटर फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बाढ़ से पहले की तैयारियों को लेकर 557 करोड़ 48 लाख के 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News