दिल्ली: सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 26 बच्चे हुए बीमार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के नरेला क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मिल खाने के बाद 26 बच्चे बीमार पड़ गए। तबियत खराब होने के बाद बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिड डे मिल खाने के बाद बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी छात्रों की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार पडऩे की यह हफ्ते भर के अंदर दूसरी घटना है। इससे पहले, पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में दिल्ली सरकार के एक विद्यालय में शनिवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद दो छात्रायें बीमार हो गयी थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News