देश के शूरवीरों का सम्मान, पाक के आतंकी ठिकाने तबाह करने वाले 26 जवान होंगे सम्मानित
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 12:38 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष, "ऑपरेशन सिंदूर" में भाग लेने वाले वीर जवानों को वायुसेना पदक और वीरता पुरस्कारों से नवाज़ा जाएगा। यह ऑपरेशन भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाया गया था, जिसे पूर्ण गोपनीयता और सटीक योजना के तहत अंजाम दिया गया था।
भारतीय वायुसेना के 26 जवानों को मिलेगा ‘वायुसेना पदक’
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, भारतीय वायुसेना (IAF) के 26 अधिकारियों को "वायुसेना पदक (वीरता)" से सम्मानित किया जाएगा। इनमें वे लड़ाकू पायलट शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकवादी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया और नष्ट किया।
-
इनमें से कई अधिकारी Su-30MKI और Rafale जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों के पायलट हैं।
-
सम्मान पाने वालों में वे तकनीकी विशेषज्ञ और हथियार प्रणाली अधिकारी भी शामिल हैं जिन्होंने S-400 एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम और अन्य एडवांस हथियारों का संचालन कर दुश्मन के हमलों को असफल किया।
-
ये सभी अधिकारी सटीक योजना, समन्वय, और उच्च तकनीकी दक्षता के चलते ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
भारतीय वायु सेना के 26 अधिकारियों और वायुसैनिकों को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया, जिनमें वे लड़ाकू पायलट शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर लक्ष्यों को भेदने के मिशन में भाग लिया था। वे अधिकारी और सैनिक भी शामिल हैं जिन्होंने S-400 और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों… pic.twitter.com/Z0svHgBqDo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
BSF के 16 जवान भी होंगे सम्मानित, दुश्मन को दिया मुंहतोड़ जवाब
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भी अपने 16 जवानों को वीरता पदक देने की घोषणा की है। BSF ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाए गए अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए इन जवानों को चुना गया है।
इन वीर रक्षकों में शामिल हैं:
-
1 डिप्टी कमांडेंट
-
2 सहायक कमांडेंट (Assistant Commandant)
-
1 निरीक्षक (Inspector)
-
बाकी के जवान विभिन्न रैंक और क्षेत्रीय इकाइयों से हैं जिन्होंने सीमा पर पाकिस्तान की आक्रामक गतिविधियों को विफल किया।
BSF ने बयान में कहा:"ये वीरता पदक भारत की पहली रक्षा पंक्ति — सीमा सुरक्षा बल — के साहस और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक हैं।"
ऑपरेशन सिंदूर: एक गुप्त और रणनीतिक मिशन
-
ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे मिशनों की श्रेणी में गिना जा रहा है।
-
यह ऑपरेशन विशेष रूप से उन आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए था, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान की सरजमीं से भारत में घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।
-
रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस मिशन की योजना में RAW, IAF, BSF और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुप्त भूमिका निभाई।
स्वतंत्रता दिवस 2025 पर होगा सम्मान समारोह
इन सभी वीर जवानों को 15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान में उनके योगदान, साहस और भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए किए गए अद्भुत प्रयासों को मान्यता दी जाएगी।