इस साल अब तक 255 पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट किए, BSF ने दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस वर्ष हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए पाकिस्तान से आए 255 ड्रोन को मार गिराया। सीमा सुरक्षा बल (पंजाब फ्रंटियर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बीएसएफ ने आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए सीमा पार से तस्करी की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

अमृतसर में संवाददाताओं के साथ बातचीत में बीएसएफ के महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने कहा कि कोहरे के मौसम में दृश्यता कम हो जाती है, जिसका फायदा तस्कर ड्रोन के जरिए उठा सकते हैं। फुलजेले ने कहा, ‘‘हमने इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं। कोहरे के दौरान विशेष निगरानी उपकरणों का उपयोग किया जाएगा और हम नदी क्षेत्रों की कड़ी निगरानी बनाए रखेंगे, जिससे हमारी समग्र निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ होगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News