इस बड़े बैंक की 2500 ब्रांच एक दिन के लिए बंद, ग्राहकों को हुई परेशानी
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुरुवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की देशभर की 2500 से अधिक शाखाओं में ताला लटका रहा। इसका सीधा असर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में देखने को मिला। ग्राहकों को पैसों के लेन-देन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्यों हो रही है हड़ताल?
बैंक कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में बैंक का कारोबार 300% तक बढ़ गया है, लेकिन कर्मचारियों की संख्या में 40% की कमी आ गई है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना आदि के कारण बैंकिंग काउंटरों पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है। इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में दिक्कतें आ रही हैं।
क्या हैं कर्मचारियों की मांगें?
- बैंक में पर्याप्त संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, चपरासी और सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए।
- मेजोरिटी यूनियन के साथ हुए समझौतों को सही तरीके से लागू किया जाए।