VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र से बुरी तरह मारपीट, नस्लीय व भद्दी टिप्पणियां कीं
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 05:32 PM (IST)

International Desk: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह पर कथित नस्लीय हमला हुआ है। 23 वर्षीय चरणप्रीत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात चरणप्रीत सिंह अपनी कार किंटोर एवेन्यू स्थित एक पार्किंग स्थल में खड़ी कर रहे थे। तभी कुछ लोग वहां आए और पार्किंग को लेकर बहस करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने चरणप्रीत को नस्लीय गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट इतनी गंभीर थी कि चरणप्रीत मौके पर ही बेहोश हो गए।
23-year-old Indian student Charanpreet Singh brutally assaulted in Adelaide by five men hurling racial slurs.
— 𝐃𝐎 𝐍𝐞𝐰𝐬 (@donewstoday) July 23, 2025
He suffered brain trauma and multiple facial fractures.
Racism is not just hate — it destroys lives.
Australia must act. #CharanpreetSingh #StopRacism pic.twitter.com/WnTKUESahL
हमले के बाद चरणप्रीत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया- “मेरे सिर में गहरी चोट आई है। बाईं आंख के पास चोट है और जबड़ा भी सूज गया है। सिर की सूजन अभी तक कम नहीं हुई है।” डॉक्टरों की टीम ने उनके सिर की चोट और चेहरे की चोट का इलाज किया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन वह अभी भी हॉस्पिटल में ही हैं। एडिलेड पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनफील्ड इलाके के रहने वाले 20 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हमला करने और नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
हालांकि इस हमले में शामिल बाकी लोग अभी फरार हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने घटना देखी हो या उनके पास कोई वीडियो या फोटो हो तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। यह घटना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। पहले भी ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में भारतीय छात्रों पर नस्लीय हमले होते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र बड़ी संख्या में पढ़ाई करने जाते हैं। एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी जैसे शहरों में हर साल हजारों भारतीय स्टूडेंट्स दाखिला लेते हैं। अब भारतीय समुदाय और छात्र यूनियन ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सुरक्षा मजबूत करने की मांग की है।