PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त जारी, खाते में पैसे आए या नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे के दौरान देशभर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त जारी करते हुए 9.26 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपए की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान कुल 20,500 करोड़ रुपए की रकम किसानों को प्रदान की गई।

PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिली है, जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी कर ली है और जिनका भूमि सत्यापन पूरा हो चुका है। जिन किसानों ने ये औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं, उनकी किस्त अटक सकती है। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “यह सिर्फ पैसे नहीं, बल्कि किसानों के परिश्रम, त्याग और संकल्प का सम्मान है।”

किस्त आपके खाते में आई कि नहीं ऐसे करें चेक

- PM-KISAN की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

- "लाभार्थी स्थिति" (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।

- आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।

- "GET DATA" पर क्लिक करें और अपनी किस्त की स्थिति देखें।

PM-KISAN: क्या है योजना

- यह योजना देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना मानी जाती है।

- इसके तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

- यह राशि ₹2,000 की तीन किस्तों में सीधे खाते में भेजी जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News