2000 रुपए के नोट की तस्वीर किसने की थी लीक, होगी जांच

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि बाजार में 11 नवंबर से 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे। अब सरकार इस बात की जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर पीएम मोदी द्वारा 2000 रुपए का नोट जारी किए जाने की घोषणा से पहले ही 2000 रुपए के नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर कैसे जा पहुंची। 

पूरी तरह से गुप्त थी जानकारी 
दरअसल, 500 और 1000 रुपए के नोटों को बैन करने का फैसला मोदी सरकार ने कुछ महीने पहले ही ले लिया था, तभी इसके तहत नए नोटों की छपाई की गई, लेकिन मोदी सरकार का ये फैसला बहुत ही गुप्त था, जिसकी भनक सिर्फ चंद लोगों को ही थी। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर 2000 रुपए के नोट की तस्वीर धड़ल्ले से शेयर हो रही थी और लोग इसे लेकर अलग-अलग बातें भी कर रहे थे। 

अंदर के आदमी ने लीक की फोटो 
सूत्रों का मानना है कि अगर 2000 रुपए के नए नोट की तस्वीर सोशल मीडिया में लीक हुए है, तो यह काम अंदर के ही किसी व्यक्ति का है। कुछ महीने पहले जब इन नोटों की प्रिंटिंग शुरू हुई, तो उन्हीं में से किसी ने इस नोट की तस्वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सरकारी सूत्रों की मानें तो इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कि आखिर किसने 2000 रुपए के नोट की तस्वीर को सोशल मीडिया में लीक किया था और दोषी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News