देश में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का खतरा, सामने आए 20 हजार से अधिक मामले, 49 लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,37,50,599 हो गई। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,709 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। इसने कहा कि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है तथा पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,689 की बढ़ोतरी हुई है।
COVID19 | India records 20,528 new cases & 49 deaths in the last 24 hours; Active caseload at 1,43,449
— ANI (@ANI) July 17, 2022
199.98 cr total vaccine doses administered so far under the nationwide vaccination drive. pic.twitter.com/gHFyDoOGAd
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.55 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,30,81,441 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 199.98 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 49 लोगों की मौत हुई है, उनमें से केरल में 17, महाराष्ट्र में आठ, पश्चिम बंगाल में छह, कर्नाटक और पंजाब में तीन-तीन, असम, दिल्ली, झारखंड में दो-दो और बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
संक्रमण के कारण देश में अब तक 5,25,709 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,48,023, केरल में 70,250, कर्नाटक में 40,130, तमिलनाडु में 38,029, दिल्ली में 26,291, उत्तर प्रदेश में 23,551 और पश्चिम बंगाल में 21,271 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा