डल झील में स्थित ''चार चिनार'' में दो पेड़ों का प्रतिरोपण किया गया

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 12:58 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर में डल झील के बीच में स्थित मशहूर 'चार चिनार' द्वीप में दो बड़े पेड़ों का प्रतिरोपण किया गया है।

 

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'चार चिनार द्वीप में फिर से चिनार के चार पेड़ हो गए हैं। कश्मीर में चिनार पेड़ के अपनी तरह के पहले प्रतिरोपण अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर वन विभाग ने श्रीनगर में डल झील पर चार चिनार द्वीप की खूबसूरती को बहाल करने के लिए दो लंबे चिनार पेड़ों को सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किया।'

 

इस द्वीप को चार चिनार इसलिये कहा जाता है क्योंकि इसके चारों कोनों में चिनार का एक-एक पेड़ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News