नाखून पर दिखी 2 पतली नीली लाइनें, महिला के लिए बनी कैंसर का पहला संकेत

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जो अक्सर शरीर के भीतर धीरे-धीरे विकसित होती है, और इसके लक्षण पहले से ही शरीर में दिखने लगते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ लक्षण इतने सूक्ष्म होते हैं कि लोग उन्हें सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के रूप में समझ लेते हैं। कैंसर का पता तब चल पाता है जब यह किसी गंभीर स्तर पर पहुँच चुका होता है। एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना हाल ही में ओहायो, अमेरिका की एक महिला के साथ हुई, जिनके अंगूठे में कैंसर का संकेत मिला। 

कैसे पता चला कैंसर का?
यह घटना 58 वर्षीय टैग्लियामोंटे की है, जो हर महीने अपने हाथों का मैनिक्योर करवाने जाती थीं। अक्टूबर 2024 में, जब उन्होंने अपने दाहिने अंगूठे पर ध्यान दिया, तो वहां 2 नीली धारियां दिखाई दीं। शुरुआत में उन्होंने इन धारियों को सामान्य मानते हुए नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब अगले महीने भी वही निशान दिखे, तो उन्हें चिंता हुई और उन्होंने डॉक्टर से जांच करवाने का निर्णय लिया। जांच में पता चला कि यह नीली लाइनें कोई सामान्य निशान नहीं थीं, बल्कि ये कैंसर का संकेत थीं। 

क्या था कैंसर का प्रकार?
इस महिला के अंगूठे में जो कैंसर था, वह मेलेनोमा (Melanoma) था, जो त्वचा के कैंसर का एक प्रकार है। इसे ‘जीरो स्टेज मेलेनोमा’ (Stage Zero Melanoma) कहा जाता है। जीरो स्टेज मेलेनोमा का मतलब है कि कैंसर की कोशिकाएं केवल त्वचा की बाहरी परत (एपिडर्मिस) तक ही सीमित हैं और अभी तक शरीर की गहरी परतों में नहीं पहुंची हैं। इस स्थिति में कैंसर का इलाज करना अपेक्षाकृत आसान होता है, और इसका सर्वाइवल रेट 98% तक होता है। 

कैंसर के इलाज का तरीका
जब टैग्लियामोंटे को कैंसर का पता चला, तो डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी। इस सर्जरी में लगभग 4 घंटे का समय लगा। इसमें डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम शामिल थी, जिसमें एक डॉक्टर ने उनके अंगूठे का नाखून हटाया, और दूसरे स्किन स्पेशलिस्ट ने त्वचा के ऊपरी हिस्से को निकालकर कैंसर की कोशिकाओं को पूरी तरह से नष्ट किया। यह सर्जरी बेहद जटिल थी, क्योंकि बिना नाखून के अंगूठे से रोजमर्रा के कार्यों को करना बहुत कठिन हो जाता है। टैग्लियामोंटे के लिए यह एक कठिन और दर्दनाक प्रक्रिया थी, लेकिन उनका कहना था कि इस इलाज के बाद उन्हें राहत मिली, और कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने का निर्णय सही साबित हुआ। 

मिली महत्वपूर्ण सीख
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि शरीर के छोटे-छोटे संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नाखूनों में होने वाली कोई भी असामान्य लाइन या रंग में बदलाव एक गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज इसे गंभीर बनने से पहले रोका जा सकता है। कैंसर से बचाव और उपचार पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है, और इस कहानी से यह भी सिखने को मिलता है कि नियमित जांच और सतर्कता से कैंसर के खतरे को टाला जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News