छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 02:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली
अधिकारियों ने बताया कि जिले के हरदी बाजार थाना और रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हरीश बिंझवार (15) और जगत सिंह उरांव की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है। बारिश के दौरान सोमवार को हरदी बाजार थाना क्षेत्र के महुआडीह इलाके में बिजली गिर गई। इस घटना में मवेशी चराने गए हरीश बिंझवार की मौत हो गई।

बिजली की चपेट में आने से पुजारी की मौत
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में सोमवार को रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से गांव के शनि मंदिर के पुजारी जगत सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटनाओं की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में दोनों घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें....
Apple Watch Series 10 की कीमत और फीचर्स, 20 सितंबर से शुरू होगी ब्रिकी और मिलेगा इतना डिस्काउंट

Apple ने सोमवार रात को हुए इट्स ग्लोटाइम इवेंट (It's Glow time Event) में स्मार्टफोन के साथ ही Apple Watch Series 10 भी लॉन्च की है। इस वॉच की खासियत यह है कि ये अब तक की सबसे पतली Apple Watch है, जिसकी थिकनेस 9.7mm है। इस वॉच का डिस्प्ले भी बड़ा और ब्राइटर है। इसके साथ ही Apple Watch Ultra 2 को भी नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं, 20 सितंबर से इसकी ब्रिकी शुरू हो जाएगी और साथ ही ग्राहकों को इसे सस्ते में खरीदने का मौका भी मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News